-
घटनास्थल पर ही पीड़ित ने तोड़ा दम, एक अन्य चालक घायल
भद्रक। कल देर रात भद्रक जिले के बासुदेवपुर इलाके में मुख्य सड़क के किनारे अपने वाहन के फ्लैट टायर की मरम्मत करते समय एक हाइवा की चपेट में आने से लौह अयस्क से भरे ट्रक के एक चालक की मौत हो गई।
यह दुर्घटना चूड़ामणि मंदिर के पास उस समय हुई जब ट्रक का टायर फट गया था। ड्राइवर ने टायर बदलने के लिए गाड़ी सड़क किनारे रोक दी। उसे देखकर दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी मदद के लिए वहां रुक गया।
इस दौरान ड्राइवर फ्लैट टायर बदलने में व्यस्त थे, तभी स्टोन चिप्स से लदे एक तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने ट्रकों को टक्कर मार दी। इससे टायर बदल रहा ड्राइवर हाइवा के पहिए के नीचे कुचल गया। हादसे में उनकी मदद के लिए रुके ड्राइवर को भी चोटें आईं। घायल को इलाज के लिए बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर चूड़ामणि मरीन पुलिस स्टेशन के कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक और घायल ट्रक चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई थी।
बताया जा रहा है कि केन्दुझर से लौह अयस्क लाकर यह ट्रक धामरा के लिए जा रहा था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण ट्रक को पार्क कर हेल्पर टायर खोल रहा था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
