-
सतर्क रहने के लिए एसआरसी ने जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया परामर्श
भुवनेश्वर। गुरुवार से राज्य के 15 जिलों में घना कोहरा होने की आशंका है। इसे देखते हुए राज्य के मुख्य राहत आयुक्त (एसआरसी) ने पत्र लिखकर इन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्कता बरतने के लिए सलाह दी है।
एसआरसी द्वारा लिखे गये इस पत्र में कहा गया है कि गुरुवार से पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, सुंदरगढ़, केन्दुझर, अनुगूल, ढेंकानाल, कटक, जगतसिंहपुर, कंधमाल, कलाहांडी, रायगड़ा व कोरापुट जिले में घना कोहरा छाया रहेगा। इस कारण इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए इन जिलों के पुलिस व परिवहन विभाग को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। घने कोहरे के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों के नियंत्रण करने के लिए भी सलाह दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
