Home / Odisha / बाबा तालाब के सौदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च, पर इन दिनों बना नशेड़ियों का अड्डा

बाबा तालाब के सौदर्यीकरण पर लाखों रुपये खर्च, पर इन दिनों बना नशेड़ियों का अड्डा

राजगांगपुर – शहर के वार्ड नंबर एक में नगरपालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बाबा तालाब का सौन्दर्यीकरण किया गया। तालाब को चारों तरफ से बहुत ही सुंदर बनाया गया है। तालाब के एक तरफ लाइन से बैठने के लिए सुंदर-सुंदर बेंच लगाए गए हैं। बाबा तालब में हनुमान जी और भगवान शंकर के मंदिर होने सहित यहां शहर का मुख्य इंग्लिश माध्यम स्कूल कहलाने वाला निर्मला स्कूल सहित गांधी बाल ओड़िया स्कूल है, जहां कुल तीन हजार के ऊपर छात्र पढ़ाई करने को आते हैं। बाबा तालाब के ठीक ऊपर मंदिर होने से यहां रोजाना महिलाओं एवं स्थानीय लोगों का आना-जाना रहता है, लेकिन यहां इन दिनों शहर के बीसों वार्ड से आए नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। दिनभर यहां नशेड़ियों का अड्डा रहता है। तालाब के चारों तरफ सिर्फ गांजा एवं शराब की महक रहती है। इधर से स्कूल कालेज एवं मंदिर के लिए गुजरने वाली लड़कियों एवं महिलाओं के साथ भी छेड़खानी करते हुए कई बार देखा गया है। शाम होते ही यह बाबा तालाब नशेड़ी के अड्डे में तब्दील हो जाता है। नगरपालिका द्वारा बनाए गए बैंचों में बैठकर खुलेआम नशे का सेवन करते हैं। इस अंचल में रहनेवाले लोगों ने इसकी शिकायत कई बार लिखकर नगरपालिका के ईओ सहित तहसीलदार की। उनका ध्यान इस ओर आकर्षित भी कराया, पर अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण यहां शाम होते ही सामाजिक तत्वों सहित नशेड़ियों का यहां जमावड़ा हो जाता है।  सुबह तो सुबह, शाम तक इधर से गुजरने वाली लड़कियों एवं महिलाओं में डर का माहौल रहता है। यहां तक कि राजगांगपुर पुलिस द्वारा कराए जाने वाले आमो पुलिस बैठक में भी बाबा तालब में होने वाले नशेड़ियों के जमावड़े के बारे में भी बताया गया है, पर अभी तक कहीं से भी कोई कार्यवाही नहीं होते दिख रही है। इससे लोगों में काफी रोष है ।लोगों का कहना है लाखों रुपये खर्च कर नगरपालिका द्वरा बाबा तालाब का सौन्दर्यकरण कि गया। पर इस सौन्दर्यकरण को नशेड़ियों ने अपना पीने का अड्डा बना लिया है, जिस कारण यहां कोई भी शाम को अपने परिवार के साथ आने में अपने आप को सुरक्षित महसुस नहीं कर पाता। बाबा तालाब से सटकर एक और होशियारी मल तालाब है, वहां भी जमकर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है।

 

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *