-
राज्य में कोरोना पाजिटिव का कुल मामले 90 हुए
-
गुरुवार को राज्य में किये गये रिकार्ड 2474 नमूनों का परीक्षण
भद्रक. जिले के वासुदेवपुर प्रखंड के एक और व्यक्ति के कोरोना सक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन न वासुदेवपुर प्रखंड के अरंडुआ व ब्राह्मणी गांव पंचायत को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस इलाके से किसी को बाहर आने नहीं दिया जाएगा और न ही कोई बाहर का व्यक्ति इसके अंदर जा सकेगा. इसलिए सडकों को सील किया जा रहा है तथा पुलिस तैनात किये ये हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य में एक और कोरोना पाजिटिव मामला सामने आया है. आज पाजिटिव हुए मरीज का भद्रक जिले का है. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हो गई है. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संक्रमित व्यक्ति की आयु 40 साल है और वह पश्चिम बंगाल से लौटा है. विभाग द्वार् कहा गया है कंटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य कदम उठाये जा रहे हैं. भद्रक जिले के अभी तक 12 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसमें से भद्रक म्युनिसिपल्टी के दो लोग हैं, जबकि भद्रक प्रखंड में एक है. इसके अलावा भंडारीपोखरी प्रखंड के दो तथा वासुदेवपुर प्रखंड के सात लोग शामिल हैं.
राज्य में गुरुवार को रिकार्ड संख्या में कोविद-19 का परीक्षण किया गया. गुरुवार को राज्य में 2474 नमूनों के परीक्षण किये गये. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई. इससे पहले बुधवार को 2209 नमूनों का परीक्षण किया गया था. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर के आरएमआरसी में 1241, एम्स में 115, एससीबी में 548, एमकेसीजी में 45, विमसार में 66, आईएलएस में 377, आईजीएच में 63 एवं आपोलो में 19 नमूनों के परीक्षण किये गये थे.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य के वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्ष मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में निर्णय किया गया था कि अप्रैल माह के अंत तक इसे बढ़ाकर तीन हजार तक किया जायेगा. केवल चार सरकारी मेडिकल कालेज ही नहीं, बल्कि ओडिशा कृषि व तकनीकी विश्वविद्यालय में कोरोना का परीक्षण शुरु करने के साथ-साथ भुवनेश्वर स्थित आईएएलएस के परीक्षण की क्षमता को बढ़ाकर 450 किया जाएगा.