-
आवश्यक होने पर बढ़ेंगे परीक्षण केन्द्र – जन स्वास्थ्य निदेशक
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर परीक्षण कराएं। राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक डा विजय महापात्र ने जनता से यह अपील करते हुए कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो परीक्षण केन्द्रों की सख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मॉस्क अनिवार्य नहीं किया गया है, क्योंकि मॉस्क अनिवार्य करने के लिए गाइडलाइन अभी तक केन्द्र सरकार से नहीं आई है। अभी तक ओडिशा में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, लेकिन टेस्टिंग लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश तथा अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के कहने के अनुसार हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है। हम सर्विलेंस को बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। इसलिए हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि किसी भी प्रकार के लक्षण मिलने पर टेस्टिंग कराएं। टेस्टिंग बढ़ाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। भारत में जितने भी कोरोना के मरीज हैं वे घर पर ही चिकित्साधीन हैं। अभी तक सिवियर मामला नहीं हुआ है।