-
कोरापुट, मालकानगिरि, सुंदरगढ़ और केंदुझर जिले के एसपी को सतर्क रहने की सलाह
भुवनेश्वर। खुफिया विभाग ने माओवादियों की हिंसा के मद्देनजर झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा के चार जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बताया जाता है कि जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें कोरापुट, मालकानगिरि, सुंदरगढ़ और केंदुझर शामिल हैं। इन जिलों के एसपी को सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने और उन इलाकों में लगातार गश्त करने की सलाह दी गई है।
गुरुवार देर रात राउरकेला और मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के बीच बिनुआन गांव में एक रेलवे ट्रैक को उड़ाने सहित माओवादी हिंसा की कई घटनाओं के बाद यह अलर्ट आया है।