-
गो तस्करी रोकने की मांग वाला पोस्टर पाए जाने से दहशत
-
जांच में जुटी पुलिस
राउरकेला। सुंदागढ़ में लंबे समय के बाद पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने एक बार फिर दस्तक दी है। इनका एक पोस्टर आज बरामद हुआ है। इस पोस्टर में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सेंट्रल कमेटी सदस्य प्रेम कुमार जादव का नाम लिखा है। शुक्रवार को एक निजी बस स्टैंड के पास एक पुल की दीवार पर राज्य में ‘पशु तस्करी’ रोकने का उल्लेख करने वाला माओवादी पोस्टर चिपका हुआ पाए जाने के बाद सुंदरगढ़ जिले के निवासी दहशत में आ गए हैं। ऐसा लगता है कि ये विद्रोहियों की ओर से फिर से संगठित होने की कोशिश है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर जब्त कर लिया। मामले की जांच शुरू हो गई है।
उल्लेखनीय है कि 2014 में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में 6 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी। इसके बाद में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में पीएलएफआई प्रमुख समेत छह माओवादियों को मार गिराया था। आज की घटना के बाद माओवादियों ने जिले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास किया है।