-
ड्राइवरों को निःशुल्क चाय पिलायेंगे ढाबों के मालिक
-
राज्य सरकार प्रदान करेगी पैसा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने नए साल से पहले ही ट्रक चालकों को तोहफा प्रदान किया है। रात में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक व बस जैसे भारी वाहन चलाने वालों को निःशुल्क चाय मिलेगी। राज्य की परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबा व होटलों में ड्राइवर निःशुल्क चाय पी सकेंगे और आराम कर सकेंगे। चाय का पैसा राज्य सरकार वहन करेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किन-किन होटलों व ढाबों में निःशुल्क चाय मिलेगी, इसकी सूची जिलाधिकारी निर्धारित करेंगे। रात में अधिकांश समय नींद के कारण दुर्घटनाएं होती हैं। भारी वाहन चलाने वाले ड्राइवरों की अनिद्रा के कारण इस तरह के हादसे होते हैं। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।