भुवनेश्वर। विशिष्ट कवि आशुतोष परिडा को 2023 के लिए केन्द्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उनके द्वारा रचित कविता संकलव अप्रस्तुत मृत्यु के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिलेगा। केन्द्रीय साहित्य अकादमी की ओर से उनके नाम की घोषणा की गई है।
1946 में केन्द्रापड़ा में जन्मे आशुतोष परिडा ने राउरकेला के आरईसी से इंजीनियरिंग में स्नातक किया है। इसके बाद उन्होंने खड़गपुर आईआईटी में अध्ययन किया है। परिडा भुवनेश्वर स्थित सीएसआईआर आईआईएमटी में वैज्ञानिक के रुप में कार्यरत थे।
उनकी कई कविता संकलन प्रकाशित हो चुकी है। उन्हें ओडिशा साहित्य अकादमी का पुरस्कार भी पहले प्राप्त हो चुका है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
