-
नवीन पटनायक की अध्यक्षता में धरोहर कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय
भुवनेश्वर। ओडिशा में फरवरी महीने में विश्व ओड़िया भाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि इसकी तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। बताया गया है कि ओडिशा सरकार ने राज्य में और इससे बाहर ओड़िया भाषा का प्रचार करने और इसे मजबूत तथा अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए अगले साल फरवरी में एक विश्व ओड़िया सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में मंगलवार को धरोहर कैबिनेट की बैठक में विश्व ओड़िया भाषा सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया। राज्य में ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अश्विनी पात्र ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह सम्मेलन तीन दिवसीय होगा और इसकी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
इस दौरान सम्मेलन के बारे में अधिक जानकारी देते हुए ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग की सचिव सुजाता कार्तिकेयन ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा निर्णय है। पहली बार विश्व ओड़िया भाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य के अंदर-बाहर और विदेशों से भाषाविद् और विशेषज्ञ भाग लेंगे। हम उनका इनपुट लेंगे। इस दौरान सेमिनार भी होंगे। इसे हेरिटेज कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है। सम्मेलन में शिक्षण संस्थान अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।