Home / Odisha / लोगों की समस्याओं पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

लोगों की समस्याओं पर राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

  • समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सलाह दी

  • रघुवर दास के पत्र के बाद ओडिशा की राजनीति गरमाई

  • भाजपा और कांग्रेस ने नवीन सरकार पर बोला हमला

भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने ढेंकानाल न अनुगूल जिले का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखा है तथा इन जिलों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है। राज्यपाल के इस पत्र के बाद ओडिशा में राजनीति गरमा गई है। भाजपा और कांग्रेस ने नवीन सरकार पर जमकर हमला बोला है।

राज्यपाल रघुवर दास 5 से 7 दिसंबर तक ढेंकानाल व अनुगूल जिले के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां अनेक लोगों, जनसंगठनों के प्रतिनिधियो से मिले थे। लोगों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल से मिलकर अपनी बातें व समस्याओं के बारे बताने के साथ-साथ ज्ञापन दिया था।

राज्यपाल ने ढेंकानाल जिले के जोरांडा में वृद्धाश्रम का दौरा किया था। इस दौरान वहां रहने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। इसी तरह अनुगूल जिले के बअँरपाल प्रखंड के तुरांग पंचायत में एक ममता गृह स्थापना के लिए लोगों ने मांग की थी। कंधबेरिनी गांव के लोगों ने हाथियों के हमले में लोगों की जान जाने, खनन गतिविधियों के कारण वायु और जल प्रदूषण, पानी का स्तर कम होने आदि समस्याओं के बारे में भी लोगों ने उन्हें अवगत कराया था। पिछले दो वर्षों से आरपीडीएसी की नियमित बैठक नहीं हो रही है, जिससे लोगों के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इसके बाद राजभवन लौटने के बाद राज्यपाल रघुवर दास ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए सलाह दी है।

भाजपा ने सरकार पर हमला बोला

इस पत्र के बाद विपक्ष के मुख्य सचेतक तथा भाजपा नेता मोहन माझी ने कहा कि चाहे वह गरीब लोगों, आदिवासियों या किसानों का मुद्दा हो, ओडिशा के राज्यपाल ने जमीनी हकीकत देखी है और चीजों की ओर इशारा किया है। ओडिशा की विकास तस्वीर गंभीर है और मैट्रिक छात्रों का ड्रॉपआउट देश में सबसे ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री शिक्षा मंत्री ने कल संसद में प्रस्तुत किया कि ओडिशा में कक्षा 10 में ड्रॉपआउट दर 49.9 प्रतिशत थी, जबकि राष्ट्रीय औसत दर 20 प्रतिशत है। मांझी ने आगे कहा कि राज्य की जनता ही बताएगी कि अंधा कौन है। लोग समझ गए हैं कि उन्हें केवल वोट बैंक बनाने के लिए मूर्ख बनाया जा रहा है। वे आने वाले दिनों में उचित जवाब देंगे।

राज्यपाल ने दावों की पोल खोली – कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयदेव जेना ने कहा कि ओडिशा के राज्यपाल ने अपने दौरे के बाद पाया कि अंगुल और ढेंकनाल में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां बीजद हर किसी को अंधा बनाकर और यह सोचकर शासन करना चाहती है, वहीं बीजेपी एमपी की 15 सीटें जीतना चाहती है। लोग बीजद और भाजपा को सही जवाब देंगे। जेना ने आगे कहा कि राज्यपाल ने एक उदाहरण दिया है और इसने ओडिशा सरकार के दावों की पोल खोल दी है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *