
कटक. मातृशक्ति कटक एवं लायंस क्लब आफ कटक पर्ल ने अपनी सेवा के द्वारा आज समाज में आदर्श स्थापित किया. कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी लाकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में
मातृशक्ति ने नारी की समस्याओं का ख़्याल करते हुए ज़रूरतमंद महिलाओं के लिए सैनेटरी नैपकिन एवं मास्क डीसीपी कटक को हैंड ओवर किया, ताकि इसका वितरण किया जा सके.

सम्पत्ति मोड़ा का कहना है मातृशक्ति की सेवा पूरे परिवार, समाज के मंगल एवं हित के लिए नि:स्वार्थ भाव से समर्पित है. उन्होंने कहा कि मिशन सभी के तहत सभी सहयोग कार्य पूरी तरह किये जा रहे हैं. शारीरिक रूप से विकलांग ऐसे छह परिवारों को खाद्यान्न सामग्री प्रदान किये गये.

धूप में काम कर रहे सफ़ाई कर्मचारी को छाते बाँटे गए. आज गाय के लिए एक हज़ार रोटियाँ बनवाकर उन्हें खिलायी गयी. मातृशक्ति एवं पर्ल के इन सभी कार्यों को आयोजित करने में विशेष करके अल्का सिंघी, रश्मि मित्तल, नीलम साहा, शीतल आर्य, मंजू सिपानी, कल्पना जैन, ऊषा धनावत, सोनिया शर्मा, सन्तोषी चौधरी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
