-
10 लाख लाभार्थियों को प्रति माह पांच किलो चावल निःशुल्क मिलेगा
भुवनेश्वर। राज्य की खाद्य सुरक्षा योजना की अवधि को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने और पांच साल बढ़ाये जाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना के लाभार्थी अब 1 जनवरी 2024 से 1 जनवरी 2028 तक यह लाभ ले सकेंगे। इस योजना में राज्य के 3 लाख 14 हजार परिवारों के लगभग दस लाख लोगों को प्रति माह पांच किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जाता है। इस बाबत राज्य सरकार के राजकोष पर 1250 करोड़ रुपये का भार आयेगा।