-
बीजद की कार्यकारिणी बैठक में की घोषणा
भुवनेश्वर। नौकरशाह से राजनीति में उतरे 5-टी व नवीन ओडिशा के चेयरमैन तथा मुख्यमंत्री के पूर्व सचिव वीके पांडियान आगामी 2024 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजद की कार्यकारिणी बैठक में उन्होंने यह घोषणा की। बीजद के वरिष्ठ नेता देवी प्रसाद मिश्र ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पांडियन की घोषणा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पांडियन ने काफी सालों तक मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कार्य किया है। बीजद को मजबूत करने के लिए वह कार्य करेंगे। मिश्र ने कहा कि यदि वह चुनाव लड़ना चाहें, तो उसमें किसी प्रकार की समस्या नहीं है।
पांडियन 27 नवंबर को नवीन निवास में पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक और अन्य पार्टी नेताओं की उपस्थिति में औपचारिक रूप से बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हुए थे। पांडियन ने इससे पहले 23 अक्टूबर को अपनी सेवा से वीआरएस ले लिया था। भारतीय सिविल सेवा से उनके स्वैच्छिक इस्तीफे के एक दिन बाद उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद पर 5-टी और नवीन ओडिशा का चेयरमैन बनाया गया था। इसके बाद से अटकलें लग रही थीं कि वह 2024 के चुनाव में उतरेंगे, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
