-
पाजिटिव मरीजों की संख्या 87 हुई
-
सभी मरीज पश्चिम बंगाल से आये हैं घर
-
राज्य में बुधवार को हुआ रिकार्ड संख्या में नमूनों का परीक्षण
-
एक और कोरोना मरीज हुआ स्वस्थ
-
भद्रक में बाहर से आने वालों के बारे में जानकारी देने की अपील
भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना के चार और नये मामले पाये गये हैं. ये सभी मरीज जाजपुर जिले के हैं तथा सभी कोलकाता से लौट कर ओडिशा आये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया जाता है कि मरीजों में क्रमशः 80, 70, और 48 साल की महिलाएं हैं और एक 21 साल का युवा है.सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं तथा इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल की रही है. इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है. राज्य में मरीजों की संख्या 87 हो चुकी है. इससे पहले
राज्य में बुधवार को रिकार्ड संख्या में कोरोना के लिए नमूनों का परीक्षण किया गया. एक ही दिन में राज्य के विभिन्न लैबों में 2209 नमूनों का परीक्षण किया गया. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. मंगलवार को राज्य में 2027 नमूनों का परीक्षण किया गया था. अभी तक राज्य में कुल 15984 नमूनों का परीक्षण किया गया है.
इधर, ओडिशा में एक और कोरोना मरीज स्वस्थ हो गया है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शीघ्र ही उसे डिसचार्ज कर दिया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है. राज्य में अभी तक 33 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं.
भद्रक जिले में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना संक्रमितों की सख्या बढ रही है. इस कारण बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए जिलाधिकारी ज्ञान दास ने अपील की है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. दास ने कहा कि नियंत्रण कक्ष का नंबर 06784251881 व 08763004011. उन्होंने कहा कि लोग बाहर से आने वलों के संबंध में स्थानीय सरपंच को जानकारी दे सकते हैं या फिर नियंत्रण कक्ष में फोन कर जानकारी दे सकते हैं.