-
गिरफ्तारों में एक दंपति भी शामिल
-
पत्र भेजकर माओवादी के नाम पर मांगे थे 60 लाख रुपये
भुवनेश्वर। माओवादियों के नाम पर रंगदारी वसूलने के आरोप में रायगड़ा जिले में एक दंपति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान कलाहांडी के कलामपुर के यशवंत नायक और उनकी पत्नी वर्षा नायक, काशीपुर के मालीगांव के रमेश नायक और झारसुगुड़ा की कल्याणी पज्ञनाभया के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए रायगड़ा के एसपी विवेकानंद शर्मा ने कहा कि चारों आरोपियों ने काशीपुर के डिमुंडी गांव के परमानंद नायक को पत्र भेजकर माओवादी के नाम पर 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। उन्होंने विभिन्न फोन नंबरों से परमानंद को धमकी भरे कॉल भी किए और पुलिस को मामले की सूचना देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
हालांकि, परमानंद ने 6 दिसंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। बाद में जांच से पता चला कि पत्र फर्जी था। पुलिस ने सफलतापूर्वक फोन नंबरों का पता लगाया और यशवंत और वर्षा को कलामपुर से पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दंपति ने रमेश और कल्याणी की गिरफ्तारी के लिए जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन जब्त किया है।