-
15 दिनों के अंदर किसानों को मुआबजा देने की मांग
भुवनेश्वर – ओडिशा में गत 5 से 7 दिसंबर तक राज्य में विभिन्न हिससों में तीन दिनों तक बारिश के कारण धान, कपास, सब्जी आदि में भारी नुकसान हुआ है । इससे किसान परेशान है । राज्य के किसानों को शीघ्र मुआबजा प्रदान किया जाए । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेश्वर साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिदल ने आज राज्यपाल रघुवर दास से मिल कर इन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा ।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य के नवीन पटनायक सरकार के 23 साल के शासन के दौरान किसानों व खेती के लिए कुछ नहीं किया गया है । उनके लिए सिंचाई व शीतल भंडार से लेकर कृषि अवसंरचना के विकास के दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। अब हाल ही में तीन दिनों तक हुए बारिश ने किसानों के कमर को तोड दिया है । इस कारण किसानों को मुआबजा 15 दिनों के अंदर दिया जाए । साथ ही किसानों के कृषि ऋण भी माफ किया जाए ।