-
कहा- राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का जनता करे पालन
साभार- शैलेश कुमार वर्मा
कटक. कटक के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जनता नियम एवं कानून का पालन करते हुए काम करे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना है. गौरतलब है कि पंखा दुकानें एवं किताब दुकानं खुलने की खबर पर कटक इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के कुछ पदाधिकारी डीसीपी से मुलाकात कर अपनी दुकानें खोलने का अनुरोध किया. इस पर डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने स्पष्ट रूप से मना करते हुए कहा कि मेरे पास राज्य सरकार की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं है. इसलिए आप दुकान नहीं खोल सकते हैं. अगर दुकान खुले पाए गए तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि बुधवार को कटक के कई जगहों पर इलेक्ट्रिकल दुकान खुली पायी गयी. डीसीपी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें. उन्होंने यह भी कहा कि जो दुकानदार और जनता सामाजिक दूराव का उल्लंघन करते हुए पाये गये, तो उनकी दुकान भी सील हो सकती है. इधर, कुछ लोगों का कहना है कि हार्डवेयर की दुकान किस आधार पर खोला गया है एवं उसको किस तरह से परमिशन दिया गया है. यह एक सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. इधर कुछ लोग कंफ्यूज है कि बिल्डिंग मटेरियल में कौन-कौन सी दुकानें खुल सकती हैं, कौन सी दुकानें नहीं खुल सकती हैं, लोगों को समझ में नहीं आ रहा है. चर्चा यह भी हो रही है कि अगर कटक में हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकानों को खोलने का ऑर्डर दिया गया है तो इतनी बढ़ती गर्मी में राज्य सरकार पंखें की दुकानों को खोलने का आदेश क्यों नहीं पारित कर रही है.