भुवनेश्वर, बीजू जनता दल अपने पार्टी का प्रचार करने के लिए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का इस्तमाल कर रहा है । राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में पार्टी के झंडे, बैनर व शंख निशान लगा कर प्रचार किया जा रहा है । नये मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कक्षाओं में बीजद के नेता व कार्यकर्ता घुस कर प्रचार कर रहे हैं । भाजपा के प्रवक्ता ठाकुर रंजीत दास ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही ।
श्री दास ने कहा कि विभिन्न बहाना बना कर राज्य सरकार ने गत छह वर्षों में छात्र संसद चुनाव बैन कर दिया है वहीं दूसरी ओर कैंपसों में घुस कर बीजद का प्रचार किया जा रहा है । यह बीजद व नवीन पटनायक की दोहरी नीति को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लिंगडोह कमिशन के नियमों की खुलम खुला धजिया उजा रही है । छात्र छात्राओं को मतदान कर अपने प्रतिनिधियों को चुनने के अधिकार से बंचित कर अपने राजनीतिक फायदे के लिए प्रचार कर रही है व शिक्षण संस्थानों व कैंपसों का शैक्षिक वातावरण को खराबकर रही है ।