Home / Odisha / भुवनेश्वर रिजर्व पुलिस मैदान में आज गृहरक्षी दिवस का आयोजन किया गया ।

भुवनेश्वर रिजर्व पुलिस मैदान में आज गृहरक्षी दिवस का आयोजन किया गया ।

भुवनेश्वर, भुवनेश्वर रिजर्व पुलिस मैदान में आज गृहरक्षी दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर भुवनेश्वर शहरी इलाका पुलिस विभाग मे कार्य करने वाले गृहरक्षियों द्वारा एक पैरेड कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में भुवनेश्वर-कटक के पुलिस कमिशनरेट के कमिशनर सौमैन्द्र प्रियदर्शी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हो कर पैरेड में अभिवादन लिया ।

 कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में अतिरिक्त पुलिस कमिशनर ब्रिजेश राय, गृहरक्षी विभाग के कमाडेंट अशोक पाणिग्राही समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । बेहतरीन परैड के लिए ज्योतिरंजन स्वाईं व सस्मिता दास को सम्मानि किया ग. । समारोह  में राष्ट्पति, राज्यपाल मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृह सचिव का संदेश पढा गया । 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा सरकार का ग्रामीण विकास पर फोकस

 कनेक्टिविटी मजबूत करने को बनेगी 500 किमी आपदा-रोधी ग्रामीण सड़कें  1,000 करोड़ की लागत से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *