भुवनेश्वर– एनसीआरबी रिपोर्ट आने के बाद ओडिशा में अपराधों की संख्या में बढोत्तरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार को कठघरे में खडा किया है । पार्टी ने कहा कि बीजद सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब बै तथा विशेष कर महिला व बच्चे असुरक्षित हैं।
भाजपा प्रवक्ता सोनाली साहू ने कहा कि 2022 में महिला विरोधी हिंसा के मामले सबसे अधिक हुए हैं। 2022 में राज्य में 1 लाख 78 हजार 190 महिला विरोधी हिंसा के मामले पंजीकृत हुए हैं । देश में ओडिशा इस मामले में सातवें स्थान पर है ।लेकिन जनसंख्या के हिसाब से देखा जाए तो ओडिशा पहले स्थान पर होगा । उन्होंने कहा कि इसी तरह बच्चों पर अपराध के मामलेमें भी ओडिशा पूरे देश में छठे स्थान पर है ।
उन्होंने कहा कि 23 सालों से गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है । उसके बाद यह दयनीय स्थिति है । महिला विकास व सशक्तिकरण की बात केवल नारों व प्रचार में सीमित है । फास्ट ट्रैक न्यायालय गठित कर त्वरित न्याय प्रदान करने की दिशा में भी राज्य सरकार पूर्ण रुप से विफल रही है ।