अनुगुल.एक बांग्लादेशी महिला अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बांग्लादेश से ओडिशा के बालेश्वर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की रूमा मरियम की मुलाकात छह साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से बालेश्वर जिले के कामरदा पुलिस थाना क्षेत्र के बुधकुसुमी के बीरेंद्र प्रताप से हुई थी जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में तब्दील हो गई। जैसा कि मरियम ने कहा है कि बीरेंद्र उससे मिलने बांग्लादेश भी गए थे। बांग्लादेश में उससे मुलाकात के बाद दोनों के बीच इतने गहरे संबंध बन गए कि कथित तौर पर उनके बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। कुछ समय बाद, जब मरियम ने बीरेंद्र से इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया और किसी तरह वापस ओडिशा आ गया और धीरे-धीरे उससे दूरी बना ली। बीरेंद्र से संपर्क का कोई ज़रिया न मिलने पर मरियम शनिवार को बालेश्वर पहुंची और सीधे बीरेंद्र के घर चली गई। हालाँकि, कथित तौर पर मरियम को बीरेंद्र के घरवालों ने वापस अपने देश लौट जाने को कहा। यह भी कहा जा रहा है कि बीरेंद्र ने कहीं और शादी कर ली है। वावजूद इसके मरियम उसकी पत्नी बनकर उसके साथ रहना चाहती हैं। उसने बीरेंद्र के साथ अपने अंतरंग संबंधों की कुछ तस्वीरें और वीडियो होने का भी दावा किया।अपनी समस्या का कोई समाधान नहीं मिलने पर मरियम ने अब पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर अपने लिए न्याय की मांग करने का फैसला किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
