कटक: सैल्यूट तिरंगा एवं कटक महानगर छठ पूजा समिति की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 139वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए गए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शहर के समाजसेवी एवं कटक नागरिक महासभा के अध्यक्ष डॉ रवि रंजन साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सम्मानित अतिथि के रूप में डॉक्टर संजय कुमार सज्जन उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय सचिव एवं कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि डॉ रवि रंजन साहू ने भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के बारे में बताते हुए कहा कि देश को आजाद कराने एवं संविधान बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था वही एकमात्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे जो लंबे कार्यकाल तक राष्ट्रपति के रूप में रहे. अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कहा कि भारत रत्न डॉ.राजेंद्र प्रसाद महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में आजादी के आंदोलन में एक अनुयायी के रूप में शामिल हुए और पूरे आंदोलन को पग-पग पर अपना नेतृत्व प्रदान किया। वहीं स्वतंत्र भारत के लिए डॉ.राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में ही संविधान का निर्माण किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव मुकुंद सिन्हा ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, रंजन सिन्हा, कपिलदेव राम, प्रदीप सिंह, राममूर्ति तिवारी, मुकेश सिंह, सुधाकर कुमार शाही, सुरेश शर्मा, मुकेश मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा.
Check Also
ओडिशा के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को …