-
पांचवें मजदूर के जल्द आने की संभावना
-
भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर आए श्रमिकों का हुआ स्वागत
भुवनेश्वर। उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए पांच ओड़िया मजदूरों में से चार शुक्रवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) पहुंचे और यहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां आने वाले श्रमिकों में राजू नायक, धीरेन नायक, बिशेश्वर नायक और भगवान भतरा शामिल हैं। पांचवें श्रमिक तपन मंडल के भी जल्द ही आने की उम्मीद है।
बताया गया है कि सुरंग से बचाए जाने के बाद ओड़िया मजदूरों समेत सभी 41 मजदूरों को गुरुवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से छुट्टी दे दी गई है। मजदूरों के अपने परिवार से मिलने के लिए अपने मूल स्थानों पर जाने की संभावना है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-राज्यपाल रघुवर दास ने दिया प्रासंगिक पाठ्यक्रमों के प्रचलन पर जोर
ओडिशा के श्रम मंत्री सारदा प्रसाद नायक ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के कारण हमारे मजदूर सुरक्षित घर लौट आए हैं। हमारे विभाग के पास मजदूरों के लिए कुछ विशेष व्यवस्थाएं हैं। यह हमारे लिए चिंताजनक और बड़ी चुनौती थी, लेकिन हमारे ओड़िया बेटों ने बहादुरी दिखाई। बचाव अभियान में बाधाओं के बावजूद वे सुरक्षित घर आ गए हैं। गौरतलब है कि 12 नवंबर को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा सुरंग ढह गई थी, जिसमें 41 मजदूर फंस गए थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और 17 दिनों के बाद मजदूरों को बचाया गया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बेटियों की सुरक्षा के बिना राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं – पंडित शिवम विष्णु पाठक
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
