-
कहा-राज्य सरकार ने किया है सामाजिक अपराध
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मानवकृत कचरा पहाड़ का मनमोहन सामल ने निरीक्षण किया। भुवनेश्वर के मध्यम में आवासीय इलाकों के बीच भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा गाडकण में कचरा डंप किये जाने के खिलाफ भुवनेश्वर भाजपा जिला द्वारा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल धरना स्थल पर पहुंचने के साथ-साथ मानवकृत कचरा पहाड़ स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा कांग्रेस की तुलसी यात्रा शुरू
इस अवसर पर सामल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार लोगों के जीवन लेने का कार्य कर रही है। आवासीय इलाकों के बीचोंबीच कचरों को डंप कर राज्य सरकार सामाजिक अपराध कर रही है। इस कारण आस-पास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। लोग सांस नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-बीएसएफ ने नक्सलियों को रौंदकर ओडिशा में लौटायी अमन और शांति