संबलपुर- जिला ठेकेदार संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार पंडा को अध्यक्ष, सैयद अब्दुल सिराज को उपाध्यक्ष एवं तुषारकांति प्रधान को महासचिव चुना गया है। इसके अलावा टोनी काबूली, सत्य स्वरूप सिंह एवं प्यारी मोहन को सहसचिव एवं दिलीप कुमार कर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Check Also
मुख्यमंत्री ने मयूरभंज के विभिन्न ब्लॉकों के लिए 420 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
328 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 133 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया 91 …