संबलपुर- जिला ठेकेदार संघ के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें प्रदीप कुमार पंडा को अध्यक्ष, सैयद अब्दुल सिराज को उपाध्यक्ष एवं तुषारकांति प्रधान को महासचिव चुना गया है। इसके अलावा टोनी काबूली, सत्य स्वरूप सिंह एवं प्यारी मोहन को सहसचिव एवं दिलीप कुमार कर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …