-
कोरोना चिकित्सा करते समय डाक्टर या स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु होने पर मिलेगा शहीद का दर्जा
-
50 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा भी की
-
डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हमला राज्य के साथ हमले के समान
भुवनेश्वर. कोरोना के चिकित्सा कार्य में लगे डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की कि कोरोना के चिकित्सा कार्य में लगे डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों की यदि किसी की मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को सरकार 50 लाख रुपये प्रदान करेगी. साथ ही उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश में यह बात घोषणा की.
उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ युद्ध में डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी सही मायने में योद्धा हैं. उनकी मौत होने पर राज्य सरकार 50 लाख रुपये प्रदान करेगी तथा उनके सेवानिवृत्त होने तक उनके परिवार को पूरा वेतन मिलेगा. चिकित्सा कार्य के दौरान डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी की मौत होने पर उन्हें शहीद का दर्जा प्रदान किया जाएगा तथा राष्ट्रीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पटनायक ने डाक्टरों पर हमले को किसी प्रकार से सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हमला राज्य के साथ हमले के समान है. उन्हें हमला करने व उनके काम में बाधा डालने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डाक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा.