भुवनेश्वर। कंधमाल जिले के जी उदयगिरि विधानसभा सीट से विधायक सालुगा प्रधान ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध चुने गये हैं। सोमवार को उन्होंने इस पद के लिए नामांकन भरा था। आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उपाध्यक्ष के रुप में सालुगा प्रधान के नाम का प्रस्ताव पेश किया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-राष्ट्रपति ने बादामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रतिपक्ष के मुख्यसचेतक मोहन माझी ने उनका समर्थन किया। कांग्रेस ने भी उन्हें समर्थन दिया। इसके बाद प्रधान ने कहा कि निर्विरोध इस पद के लिए चुने जाने के कारण वह सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। विधानसभा के उपाध्यक्ष के रुप में कार्य करने वाले रजनीकांत सिंह ने गत 9 नवंबर को त्यागपत्र दे दिया था। इस कारण यह पद रिक्त था।
इस खबर को भी पढ़ेंः-टाइगर फ्रैंचाइज़ी मेरे सबसे पसंदीदा ब्रांडों में से एक: सलमान खान
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
		