-
रत्नभंडार को शीघ्र खोले की मांग की
-
प्रधान ने पुरी श्रीमंदिर में महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का किया दर्शन
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शनिवार को तड़के पुरी के श्रीमंदिर जाकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने के साथ-साथ सुबह की मंगला आरती देखी। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि रत्न भंडार को शीघ्र खोला जाना चाहिए। साथ ही श्रीमंदिर परिक्रमा परियोजना का काम जितना शीघ्र समाप्त हो उतना अच्छा है, लेकिन इस परियोजना में स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी पुराने मठों, मंदिरों तथा पंडित गोपबंधु दास की मूर्ति, मंगु मठ से जुड़ी धरोहरों को शामिल करना चाहिए।
प्रधान ने रत्नभंडार पर हाईकोर्ट द्वारा दिये गये निर्देश को लेकर एएसआई व श्रीमंदिर प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा की। प्रधान ने कहा कि श्रीमंदिर के रत्नभंडार के साथ ओड़िशा के लोगों व सनातनियों के भावावेग जुड़ा हुआ है। सभी लोग शीघ्र रत्न भंडार को खोले जाने की मांग कर रहे हैं। इस कारण इसे शीघ्र खोल जाना चाहिए।