भुवनेश्वर। भुवनेश्वर में देश का पहला एआईएफएफ-फीफा टैलेंट अकदमी स्थापित होगा। इसके लिए फीफा ने भुवनेश्वर का चयन किया है। मुख्यंमंत्री नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि यह सूचना साझा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि फीफा ने देश का पहला एआईएफएफ-फीफा टैलेंट अकदमी स्थापित करने के लिए भुवनेश्वर का चयन किया है। इस अकादमी से देश भर की फुटबॉल प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। खेल के विकास के लिए हर प्रकार का सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। भारतीय फुटबॉल महासंघ के साथ मिल कर हमारे फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए श्रेष्ठ सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
