-
शून्य बकाया वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा इसका लाभ
बालेश्वर। टाटा पॉवर नॉर्दर्न ओडिशा डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीएनओडीएल) की ‘शारदीय अमृत कुंभ’ की पेशकश की अवधि 30 तारीख को समाप्त हो जाएगी। पिछले साल की तरह इस साल भी टीपीएनओडीएल द्वारा यह आकर्षक ऑफर लॉन्च किया गया है और जिन उपयोगकर्ताओं पर नवंबर के अंत तक शून्य बकाया है, वे इस किफायती ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह तोहफा यूजर्स को चार कैटेगरी में दिया जाएगा। पहली श्रेणी में उन उपभोक्ताओं को रखा जाएगा, जिन पर कोई बकाया नहीं है, जबकि दूसरी श्रेणी में उन उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिलेगी, जिन्होंने अपने बिजली बिल का भुगतान डिजिटल मोड में किया है। इसी प्रकार, भाग्यशाली विजेताओं को कुल 4 श्रेणियों में ‘लकी ड्रा’ में चुना जाएगा, जिसमें वे उपभोक्ता भी शामिल हैं, जिन्होंने स्पाइस मनी सेंटर, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एसबीआई कस्टमर टचप्वाइंट जैसे विभिन्न तृतीय पक्ष संगठनों के माध्यम से अपने बिजली बिल का भुगतान किया है और माई टाटा पावर एप के माध्यम से अपने बिल का भुगतान किया है। हालांकि, यह ऑफर 30 नवंबर तक वैध है, केवल शून्य बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ता ही इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। टीपीएनओडीएल ने सूचित किया है कि इस योजना में बालेश्वर, बारिपदा, केंदुझर, भद्रक, जाजपुर क्षेत्रीय क्षेत्रों से कुल 360 उपयोगकर्ताओं, प्रत्येक श्रेणी में 90 को पुरस्कृत किया जाएगा।