भुवनेश्वर. गंजाम जिले के खंडिदेउली-बिरुलीगढ़ सड़क पर एक पिकअप वैन के पलटने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य मजदूर घायल हो गये. घायल मजदूरों को ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कालेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक व घायल लोग गंजाम जिले के रंभा थाना क्षेत्र के डिआँडीईँ गांव के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मजदूर सोमवार को पुरुषोत्तमपुर प्रखंड के भांबध गांव में एक क्रसर यूनिट में काम करने के लिए जा रहे थे. तभी वाहन चालन ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. इस कारण वाहन पलट गया. इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद रंभा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शवों को बरामद किया व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की अधिक जांच कर रही है.