-
छात्रों की समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
भुवनेश्वर. लाकडाउन के कारण राज्य के छात्रों के सामने समस्याओं के समाधान को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश इकाई ने राज्यपाल प्रो गणेशीलाल को एक ज्ञापन दिया है. इसमें आनलाइन क्लासें शुरु करने, सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए एक ही एंट्रन्स परीक्षा आयोजित करने तथा गरीब छात्रों की फीस माफ करने के लिए अनुरोध किया गया है. परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र व विश्वविद्यालय संयोजक एमपी ज्योतिप्रकाश ने मेल के जरिये राज्यपाल को ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण क्लासें बंद हैं. शैक्षणिक संस्थानों को 17 जून तक बंद कर दिया गया है. अपने निर्धारित पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए कुछ विश्वविद्यालयों ने आनलाइन अध्यापन शुरू किया है. सभी विश्वविद्याललयों में आनलाइन पढाई के लिए निर्देश देने हेतु इस ज्ञापन में अनुरोध किया गया है. मिश्र ने बताया कि कोरोना के कारण आगामी शैक्षिक सत्र समय पर शुरु होने को लेकर संदेह है. विभिन्न विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक प्रवेश परीक्षा किया जाना चाहिए. ऐसा करने से छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों में फार्म भरना व अलग-अलग प्रवेश परीक्षा नहीं देना पड़ेगा. ऐसा करना इस बार जरुरी हो गया है. इस बारे में आवश्यक निर्देश देने के लिए इस पत्र में अनुरोध किया गया है. मिश्र ने बताया कि कोरोना के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. ऐसे में गरीब छात्रों का फिस व एंट्रैन्स फीस आदि माफ किये जाने की आवश्यकता है.