-
मनुष्यों, पशुओं और पक्षियों को भोजन उपलब्ध कराने का हर स्तर पर हो रहा प्रयास
विष्णुदत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन के दौरान समाज में मानवता उभर कर सामने आयी है. हर जगह सामाजिक संस्थाएं सेवा कार्य में जुटी हैं. मनुष्य से लेकर पशु-पक्षी तक भोजन उपलब्ध कराने की मुहिम चल रही है. भुवनेश्वर के अरुपा मिशन रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से उत्कल पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी अरूपानंद जी शहर के विभिन्न स्थानों का प्रदर्शन करते हुए बंदरों को खुद अपने शिष्यों के साथ फल बिस्कुट खाद्य के रूप में दे रहे हैं.
पूरी सेवा समिति की तरफ से सचिव सोमेंद्र दास की निगरानी में शहर के गुंडिचा मंदिर, बलगंडिचौक, श्वेत गंगा तालाब, लोकनाथ मंदिर में पांच किलो चना तथा बिस्कुट रोजाना बंदरों को खिलाया जा रहा है. इस कार्य को देवेंद्र नंद, जितेंद्र बारिक, सत्रुजीत महापात्र, मनोज मोहंती सहयोग प्रदान कर रहे हैं. ओडिशा इंटरनेशनल सेंटर भुवनेश्वर, हैप्पी लिविंग फाउंडेशन, कटक की तरफ से पूरी सेवा समिति के सहयोग से लोकनाथ मंदिर में खिलाने के कार्य किया जा रहा है. इसमें इंटरनेशनल सेंटर की ओर से परेश नायक, सचिव संयोजन भावग्राही शांति पुलिस सेवा समिति के सौमित्र दास, सरतजय सिंह, प्रभु दत्त मिश्रा, भारत विकास परिषद के पूर्णचंद्र खूंटिया प्रमुख अपनी सेवा दे रहे हैं.
वैसे ही दामोदर रोड के बलदेव लेन में सुप्रभा मोहंती रोजाना काले मुख वाले बंदरों को अपने घर के सामने भोजन खिलाती हैं. इसी तरह से पूरी रामकृष्ण मिशन की तरफ से दो मछुआरे बस्ती के 201 परिवारों को राशन प्रदान किया गया.
कोरोना से परेशानी को देखते हुए रामाकृष्ण मिशन परिसर में मोची साही नोलीया शाही के दो सौ एक परिवारों को राशन सामान दिया गया. इसमें पांच किलो उसना चावल, एक किलो अरहर दाल, एक किलो गेहूं का आटा, दो किलो आलू, एक किलो प्याज, 500 ग्राम सरसों का तेल, 500 ग्राम नमक, एक सौ ग्राम हल्दी, एक सौ ग्राम मिर्ची, 300 ग्राम का ब्रिटानिया मेरी बिस्कुट, दो पीस साबुन प्रदान किए गए. इस कार्य का संचालन स्वामी आपतेश्वरानंद जी ने किया, जबकि इस सेवा में योगपूर्णानंद धनंजय दास, मणिराम बाबू, रमेशचंद्र नायक, सुशांत नायक सहयोग कर रहे हैं.
इसी तरह कुमार उत्सव समिति की तरफ से पुरी जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी के मार्फत राहत कोष के लिए 20000 चेक प्रदान किया. साथ ही दो हजार मास्क भी प्रदान किया गया. इस मौके पर समिति के सचिव स्वाधीन पंडा, समाजसेवी गोपाल खुंटिया अन्य सदस्य उपस्थित थे.