कटक। सारस्वत साहित्य संसद की ओर से कटक के गांधी भवन में एक व्यंग्य कहानी व कविता पाठोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। सारस्वत साहित्य संसद के अध्यक्ष डा नारायण मोहंती ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। नामचीन साहित्यकार डा बाबाजी चरण पटनायक इस कार्यक्रम में समीक्षक के रुप में शामिल हुए।
इस खबर को भी पढ़ेंः-भारत ने दूसरी बार जीती महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी
बिपिन बिहारी राउत ने कार्यक्रम में स्वागत भाषण दिया तथा कवि प्रसन्न स्वाईं ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया। नीरोद कुमार मंत्री ने कार्यक्रम में अतिथि परिचय कराया।
विशिष्ट व्यंग्य कवि माधव चंद्र स्वाईं, बिभुति स्वाईं, धर्मछड़ा, बिंदुसागर ओझा, संजीव दास, ऋद्धि प्रसाद नंद ने व्यंग्य कविताओं का पाठ किया। इसी तरह ज्ञान होता, राधाश्याम राउल, सौरांशु पटनायक, कवि विप्लब ने व्यंग्य कहानियां पाठ किया।