Home / Odisha / डॉ. शिल्पी साहू सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान विचारपति के द्वारा सम्मानित

डॉ. शिल्पी साहू सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान विचारपति के द्वारा सम्मानित

भुवनेश्वर:विद्यालय प्रबंधन व परिवर्तनशील व गुणात्मक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता के लिए साई इन्टरनेशनल के चेयरपर्सन डॉ. शिल्पी साहू जी को आज प्रतिभा पटनायक महिला कृतित्त्व सम्मान से सम्मानित किया गया है। कैपिटल फाउंडेशन की ओर से इसे नई दिल्ली स्थित इंस्टीच्युशन क्लब में विचारपति श्री वी. आर. कृष्ण अय्यर जी के 109 वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय के प्रधान विचारपति माननीय डी. वाई. चंद्रचूड जी ने डॉ. शिल्पी साहू जी को प्रदान किया। इस उत्सव में कैपिटल फाउंडेशन के अध्यक्ष विचारपति श्री ए. के. पटनायक सम्मानित अतिथि के रूप मे अपना वक्तव्य रखा । इस सम्मान को स्वीकार करते हुए डॉ. साहू ने कहा, “इस सम्मान को ग्रहण करना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं कैपिटल फाउंडेशन का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। यह सम्मान मुझे ओडिशा की विद्यालयी शिक्षा को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इससे शिक्षा के माध्यम से विकसित भारत के गठन के हमारे संकल्प को और मजबूती मिलेगी ।”

कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी ने समाज के विभिन्न पेशेवरों का ध्यान अपनी और आकर्षित करने के साथ-साथ वैश्विक प्रसंगों पर गहन विचार व वितर्क करने के एक उत्कृष्ट मंच का निर्माण किया है | इसने सांसद, सरकारी कर्मचारी, विचारपति, कूटनीतिज्ञ, शिक्षावित, पत्रकार व विद्वान् जैसे समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्तित्वों को वितर्क के लिए सहमत व एकत्र किया है। इस प्रयास से संस्था की जनतांत्रिक पद्धति, सामाजिक दायित्त्व व मानवाधिकार पर मुक्त चर्चा के प्रति प्रतिवद्धता स्पष्ट होती है ।

उल्लेख करना लाजिमी होगा कि कैपिटल फाउंडेशन ने अपने विगत सालों में आजीवन साधना के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक, पूर्व प्रधानमन्त्री श्री इंद्र कुमार गुजराल, विशिष्ट विधिवेत्ता तथा वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमालिनी, पूर्व केंद्र मंत्री श्री मुरली मनोहर जोशी आदि विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया है।

Share this news

About admin

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *