-
शहरी इलाकों में श्रम आधारित कार्य के लिए सौ करोड़ की योजना मंजूर
-
4.5 लाख परिवार होगे लाभान्वित
भुवनेश्वर. कोरोना के कारण लोगों की विशेषकर आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की स्थिति खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शहरी इलाकों के श्रमजीवियों के लिए रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सौ करोड़ की योजना की घोषणा की है. इस योजना में श्रम आधारित कार्य किया जाएगा. इसमें राज्य के सभी 114 शहरी निकायों में रहने वाले 4.5 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. हिताधिकारियों को प्रत्येक सप्ताह श्रम की मजदूरी बैंक खाते में भेजी जाएगी.
यह योजना अप्रैल से सितंबर तक चलेगा. इस योजना का नाम अर्बन एम्प्लोयमेंट इनिसिएटिव रखा गया है. इससे गरीब लोगों के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा. इस योजना के तहत शहरी इलाकों में श्रम आधारित प्रकल्पों का कार्यान्वयन होगा. इसमें ड्रेन से मिट्टी निकालने से लेकर जलाशय के खनन व नवीकरण, पार्क, मैदान व अन्य खुला स्थानों का उन्नतिकरण शौचालय निर्माण आदि सामयिक कार्य किये जाएंगे.