Home / Odisha / ओडिशा में लाकडाउन ने कोरोना पर लगाया ब्रेक

ओडिशा में लाकडाउन ने कोरोना पर लगाया ब्रेक

  • लगातार तीसरे दिन भी सारे नमूने नेगेटिव

  • ओडिशा में दो और कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ्य

  • कोरोना के कुल सक्रिय मामले हैं 37

  • राजधानी में कोरोना नमूनों के लिए गठित हुई 13 विशेष टीमें

  • डाक्टर, शिक्षक, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों को किया गया शामिल

भुवनेश्वर. ओडिशा में लाकडाउन ने कोरोना वायरस की गति पर ब्रेक लगा दिया है. लोगों की एकजुटता रंग ला रही है. इसका नतीजा है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना के सारे नमूने नेगेटिव आये. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात तक राज्य से कुल 1024 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये थे. समस्त नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वर्तमान तक राज्य के कुल 8619 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गये थे. इसमें से कुल 60 नमूने पाजिटिव पाये गये हैं. राज्य में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक कुल 22 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 60 में से 22 स्वस्थ्य हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. राज्य में 37 कोरोना के कुल सक्रिय मामले हैं.

कोरोना को लेकर भुवनेश्वर के हटस्पाट बन जाने के कारण यहां अधिक से अधिक नमूनों के परीक्षण कराये जाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में भुवनेश्वर नगर निगम ने 13 विशेष टीमें गठित की हैं. ये टीमें विभिन्न स्थानों पर नमूने संग्रह करने के कार्य करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस टीम में डाक्टर, शिक्षक, पुलिसकर्मी व सफाई कर्मचारियों को शामिल किया गया है. दो शिफ्टों में सुबह आठ से 11 व शाम को चार से छह बजे तक ये नमूना संग्रह करेंगे.

इस टीम में शामिल शिक्षक सैंपल संग्रह केन्द्र में फार्म भरने के साथ-साथ आवश्यक डाक्यूमेंटेशन का कार्य करेंगे. साथ ही सफाई कर्मचारी कैंप में आवश्यक सफाई का काम करेंगे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने कहा था कि भुवनेश्वर शहर में कोरोना के कुल 46 मरीज पाये जाने व यह हाट स्पाट बन गया है. इस कारण राज्य सरकार ने भुवनेश्वर से आगामी सात दिनों में भुवनेश्वर से पांच हजार लोगों के नमूने परीक्षण किये जाएंगे.

उन्होंने कहा था कि सर्वाधिक आशंका वाले लोगों का परीक्षण करने के लिए नमूना संग्रह हेतु कैंप बनाये जाएंगे. उन्होंने बताया था कि जो लोग विदेश से या फिर बाहर के राज्यों से लौटे हैं या फिर किसी प्रकार के लक्षण हैं या फिर कोरोना पाजिटिव लोगों के संपर्क में आने की संभावना जिनमें है, उनका नमूना पहले परीक्षण किया जाएगा. इसी तरह कोविद-19 के मुकाबले में लगे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व सफाईकर्मियों के भी नमूने जांच होंगे. इसी तरह बुजुर्ग व्यक्तियों के भी नमूनों की जांच की जाएगी. रैंडम सांपलिंग के जरिये भी नमूने लिये जाएंगे.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *