भुवनेश्वर. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री सहराई ओराम का केन्दुझर जिले के भद्रासाही में आज देहांत हो गया. वे 78वर्ष के थे. वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे. आज दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली. उल्लेखनीय है कि ओराम पांच बार विधायक रहे तथा तीन बार राज्य में कैविनेट मंत्री रहे. वह बीजू पटनायक के सहयोगी रहे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
