-
श्रम और ईएसआई विभाग के सचिव अनु गर्ग ने इस संबंध में कलेक्टरों को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे बंद के दौरान राज्यभर में प्रवासी मजदूरों के लिए बने शिविरों में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
श्रम और ईएसआई विभाग के सचिव अनु गर्ग ने इस संबंध में कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है. उन्हें शिविरों में रहने वालों के मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए जिलों में उपलब्ध प्रशिक्षित परामर्शदाताओं का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है. अन्य राज्यों के प्रवासी मजदूरों के साथ संवाद के लिए भाषा की बाधा को हल करने के लिए, कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि वे जिलों में लोगों की पहचान करें, जो उनकी भाषा में उनके साथ बातचीत कर सकते हैं. शिविरों में उचित स्वच्छता, विशेष रूप से शौचालयों, साबुन, मास्क, सैनिटाइज़र, मच्छरदानी, एनजीओ व सीएसआर के माध्यम से सैनिटरी नैपकिन आदि का प्रावधान किया जाए.