भुवनेश्वर. कोरोना महामारी के इस दौर में जहां यात्री ट्रेन का परिचालन स्थगित है, वहीं आवश्यक सामग्रियों की निर्बाध आपूर्ति के लिए रेलवे की ओर से माल गाड़ियों का निरंतर परिचालन किया जा रहा है. अन्य आवश्यक सामग्रियों के साथ ही पूर्व तट रेलवे समय-सारणीबद्ध पार्सल ट्रेनों के द्वारा महत्वपूर्ण दवाईयों की आपूर्ति भी सुनिश्चित कर रहा है. 16 अप्रैल, 2020 को 00531 कटक-विशाखापट्टनम पार्सल एक्सप्रेस के द्वारा भुवनेश्वर से विजयनगरम 41 कार्टन दवाइयां भेजी गयीं.
इसी प्रकार 00759 हावड़ा-सिकंदराबाद पार्सल एक्सप्रेस से विशाखापट्टनम स्टेशन पर 26 कार्टन दवाइयां प्राप्त की गयीं. संबलपुर मण्डल में 00932 करकरिया-कटक पार्सल एक्सप्रेस से अहमदाबाद से संबलपुर के लिए 70 कार्टन दवाइयां लायी गयीं. इसके साथ ही 00529 संबलपुर-विशाखापट्टनम पार्सल एक्सप्रेस से एक कार्टन दवाई बरगढ़ से टिटिलागढ़ भेजी गयी. इसके अलावा गुरुवार को यशवंतपुर से भुवनेश्वर के लिए 17 कार्टन व विशाखापट्टनम से पलासा के लिए एक कार्टन दवा भेजी गयी. इसके साथ ही कानकेरिया से कटक के लिए 219 कार्टन व सिकंदराबाद से खुर्दा रोड के लिए 266 कार्टन दवाई भेजी जा रही है, जो आज प्राप्त की जायेगी.