Home / Odisha / छठ पूजा को लेकर बिस्वास की तैयारियां शुरू, 19 नवंबर को पहला अर्घ्य

छठ पूजा को लेकर बिस्वास की तैयारियां शुरू, 19 नवंबर को पहला अर्घ्य

  • न्यू बालियात्रा मैदान, मंचेश्वर कुआखाई नदी तट पर होगा छठपूजा का आयोजन

  • 19 और 20 नवंबर को भगवान सूर्य को अर्पित होगा अर्ध्य

  • अभिषेक मिश्र सर्वसम्मति से बने सामूहिक छठ पूजा आयोजन कमेटी के नये चेयरमैन

भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में छठ पूजा के आयोजन को लेकर बिस्वास भुवनेश्वर की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां स्थानीय टंकपानी रोड स्थित केएम कण्वेंशन सभागार में बिस्वास, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय झा की अध्यक्षता में संस्था की आम सभा आयोजित हुई। इसमें सर्वसम्मति से अभिषेक मिश्र को बिस्वास, भुवनेश्वर की सामूहिक छठ पूजा आयोजन कमेटी का नया चेयरमैन बनाया गया।

गौरतलब है कि साल 2023 में चार दिवसीय छठ पूजा आगामी 17 से 20 नवंबर तक की जाएगी। इसमें 17 नवंबर को नहाय-खाय तथा 18 नवंबर को खरना होगा। 19 नवंबर को डूबते हुए सूर्यदेव को पहला सामूहिक अर्घ्य तथा 20 नवंबर को भोर में भगवान सूर्यदेव को अंतिम अर्ध्य दिया जाएगा। इस साल भी बिस्वास की तरफ से न्यू बालियात्रा मैदान, मंचेश्वर, कुआखाई पवित्र नदी तट पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा।

इस बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत संजय झा ने किया, जबकि बिस्वास के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने बिस्वास के गत वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया और यह बताया कि पिछले साल बिस्वास का छठ का घाट नया अवश्य था, लेकिन सभी सदस्यों के सहयोग से आयोजन पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए सभी को संस्था की ओर से बहुत-बहुत बधाई।

मैथिलभाषी लोग बिस्वास से जुड़े

बिस्वास के महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर में रह रहे सभी बिहारी मैथिलभाषी लोग इस वर्ष से बिस्वास में नये सदस्यों के रुप में शामिल हो गए हैं। इनका स्वागत बैठक में उपस्थित सभी ने खड़े होकर तथा तालियां बजाकर किया। महासचिव ने यह भी बताया कि बिस्वास के सभी कार्यकलापों के सफल संचालन के लिए कोष की जरुरत है, जिसकी पूर्ति सभी मिलकर करें। इसके लिए भी एक नई कमेटी गठित की गई। बैठक में बिस्वास की सामूहिक छठ पूजा को और अधिक कामयाब बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहयोग लेने पर भी विचार किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक पाण्डेय ने किया।

Share this news

About admin

Check Also

Never seen Rohit so emotional in 15 years like he was after final, says Kohli

He had never seen “an emotional” Rohit Sharma in their decade and a half old …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *