-
कार्यरत व्यापारी संगठनों से बातचीत कर कुछ सुझाव का जिम्मा कटक मारवाड़ी समाज को सौंपा गया
-
कटक मारवाड़ी समाज और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक
कटक. यदि आप इन चंद दिनों को झेल लेते हैं तो परिस्थितियां सामान्य होने पर तीन मई के बाद लाकडाउन से कुछ स्तर तक मुक्ति मिल सकती है. सूत्रों से खबर मिली है कि तीन मई के बाद की परिस्थितियों को लेकर कटक में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एक बैठक हुई, जिसमें कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. कल शाम यह बैठक स्थानीय कमिश्नरेट कार्यालय में हुई थी, जिसमें कटक मारवाड़ी समाज की तरफ से सचिव हेमंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार भरालावाला, सहसचिव शरद कुमार सांगानेरिया, मुख्य परामर्शदाता रमन कुमार बागड़िया एवं अन्यतम कार्यकारिणी सदस्य दिनेश कुमार अग्रवाल (सीए) मीटिंग में उपस्थित थे.
इस दौरान चर्चा का विषय रहा कि 20.4.2020 या 3.5.2020 के बाद लाकडाउन खुलने की परिस्थिति में दुकान, बाजार किस तरह वापस शुरू हो और कोविद-19 की गाइडलाइन का भी पालन हो. प्रशासनिक अधिकारियों ने कटक मारवाड़ी समाज के माध्यम से सभी व्यापारियों उपरोक्त नियमों का पालन करते हुए व्यापारिक अनुष्ठान खोलने पर चर्चा हुई और सभी कार्यरत व्यापारी संगठनों से बातचीत कर कुछ सुझाव प्रशासन को प्रदान करने की बात कही गयी है.
इस सुझाव के साथ 20 अप्रैल को फिर एक बार इसी विषय पर चर्चा होगी. इस संदर्भ में कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बैठक की बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से बैठक बुलाई गयी थी, जिसमें कटक मारवाड़ी समाज के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा प्रशासन को हर तरह से मदद का आश्वासन दिया, ताकि नियमों का पालन करते हुए व्यापार को शुरू कराया जा सके.