Home / Odisha / पुरी में किया गया सेनिटाइजेशन

पुरी में किया गया सेनिटाइजेशन

  •  कोविद चिकित्सा केंद्र को सुरक्षित रखने की कामना

विष्णु दत्त दास, पुरी
कोरोना वायरस के चेन को तोड़ने के लिए जिले में विभिन्न स्थानों को सेनिटाइज किया गया. विभिन्न इलाकों में अग्नि सेवाश्रम संस्था की तरफ से साक्षी गोपाल मंदिर, साक्षी गोपाल बाजार, साक्षी गोपाल स्टेशन को सेनिटाइज किया गया. यहां आफिसर मनोज पात्र के नेतृत्व में विशेष रासायनिक पदार्थ को पानी में मिलाकर छिड़काव किया गया. इसी तरह से उप अग्निशमन अधिकारी विचित्र कुमार पंडा के नेतृत्व में पुरी के विभिन्न इलाके में सेनिटाइज किया गया.

इसमें असिस्टेंट फायर आफिसर प्रदीप कुमार रावत, हवलदार मलय मोहंती के नेतृत्व में श्री मंदिर के चारों तरफ मुख्य रास्ता, स्वर्गद्वार को अच्छे तरीके से साफ-सफाई कर सेनिटाइज किया गया. पुरी में मेडिकल चौक से समुद्र तट थाना तक, फिर वहीं से कोको पाम होटल तक सभी स्थानों पर साफ-सफाई सेनिटाइज किया गया. इसी तरह से पुरी जेल के बाद में, वीआईपी रोड स्थित गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर स्थित कोविद स्वास्थ्य केंद्र को संपूर्ण रूप से सेनिटाइज किया गया. इस कार्य को अच्छी तरह सतर्क पूर्वक विशेष पोशाक पहने कर्मचारियों ने किया.

इधर, गोपाबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में शुरू किए गए कोविद चिकित्सा केंद्र सुरक्षित रहे, इसके लिए श्री जगन्नाथ सेना की तरफ से श्री मंदिर से भगवान जगन्नाथ जी का विशेष पुष्प माला भेंट किया गया. सेना के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट प्रियदर्शन पटनायक पहुंचकर भगवान जी का पुष्प चिकित्सालय के दरवाजे पर तैनात सुरक्षा बल को प्रदान किया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *