Home / Odisha / अच्युत सामंत कलिंग वीर सम्मान से सम्मानित

अच्युत सामंत कलिंग वीर सम्मान से सम्मानित

  • पत्र गोटालि रू एमपी : आम प्रिय अच्युत सामंत नामक पुस्तक का लोकार्पण

भुवनेश्वर। स्थानीय गीत गोविंद सदन में कुमार पूर्णिमा के अवसर पर ओड़िया मासिक पत्रिका विश्वमुक्ति की ओर से पहली बार शारदीय बंधुमिलन एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद महान शिक्षाविद् प्रो अच्युत सामंत के अति सरल, सामान्य जीवन तथा उनकी असाधारण उपलब्धियों पर आधारित मिनती बाला सामंतराय द्वारा लिखित ओड़िया पुस्तक पत्र गोटालि रू एमपी : आम प्रिय अच्युत सामंत लोकार्पित हुई।

मंचासीन रहे प्रो अच्युत सामंत, डॉ शशांक चूड़ामणि, विश्वमुक्ति के सम्पादक, संरक्षकः पूर्व सांसद डॉ प्रसन्न कुमार पाटशानी, भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी, ओड़िया साहित्य और संस्कृति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सत्यब्रत साहू, पूर्व मंत्री देवेन्द्र मानसिंह, ओड़िया भाषा अनुसंधान संस्थान के निदेशक प्रो बसंत पंडा और आदिवासी कवि मकरध्वज नायक आदि। इस अवसर पर अखिल ओडिशा पाइक महासंघ द्वारा अच्युत सामंत को कलिंग वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण दिया डॉ शशांक चूड़ामणि ने जबकि कार्यक्रम का संचालन रक्षक नायक ने किया।

Share this news

About admin

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *