विष्णु दत्त दास, पुरी
राज्य सरकार व केंद्र सरकार के कोरोना से निपटने के लिए जोरदार प्रयास के चलते पुरी रेलवे स्टेशन पर कोचिंग डिपो में आइसोलेशन कोच तैयार किया गया है. इसमें संदिग्ध कोरोना मरीज को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखकर चिकित्सा की जायेगी. पूर्व तट रेलवे की तरफ से यह व्यवस्था की गयी है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार एवं रेल विभाग के निर्देश पर देश के विभिन्न स्थानों पर पड़ी ट्रेनों का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के तौर पर किया जा रहा है. इसके तहत पूर्व तट रेलवे, खुर्दा रोड मंडल ने पुरी रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध करायी है.
यह जानकारी पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह को रेलवे की तरफ से दी गई है, ताकि जिला में जो भी ऐसे संदिग्ध मरीज आये तो उनको रखने के लिए जिला प्रशासन इसकी सुविधा ले सकता है. इसके साथ ही तीन मई तक पाबंदी हटने के बाद पुरी में पर्यटकों का आना शुरू होगा तो तब स्टेशन पर ही उनके तापमान की जांच के बाद यहां पर चिकित्सा सेवा दी जायेगी. किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए खुद पुरी जिलाधिकारी बलवंत सिंह हर स्थान का दौरा करते हुए स्थिति का बारिकी से निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कभी भी किसी भी असुविधा का सामना करना पड़े, तत्काल प्रशासन के सहयोग लें और प्रशासन को सहयोग करें मन में डर ना रखें. खुदको सुरक्षित रखने के लिए घर में रहें.