भुवनेश्वर. कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए गुरुवार को एक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई. वित्त मंत्री निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायतीराज मंत्री प्रताप जेना, आपदा प्रशमन मंत्री सुदाम मरांडी, महिला व शिशु कल्याण मंत्री टुकुनी साहू, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास शामिल हुए. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री दास ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य आपदा प्रशमन प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का प्रस्ताव पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि राज्य में जिस ढंग से प्राकृतिक आपदा प्रशमन प्रशिक्षण केन्द्र है उसी तर्ज पर स्वास्थ्य आपदा प्रशमन प्रशिक्षण केन्द्र में डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा सकता है. दास ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक संख्या में कैसे कोविद-19 के परीक्षण किया जा सकता है. इस पर बैठक में जोर दिया गया. बलांगीर के मेडिकल कालेज में कोविद-19 के परीक्षण के लिए दो मशीनें लगाने का प्रस्ताव दिया गया. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परीक्षण किये जाने से इसे रोकने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा कि कलाहांडी जिला मुख्य चिकित्सालय, भुवनेश्वर के सम अस्पताल, किम्स अस्पताल, हाइटेक मेडिकल कालेज में भी परीक्षण के लिए अनुमति मांगने के लिए प्रस्ताव दिया गया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में लगभग एक हजार नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. आगामी दिनों में इसे दो से तीन हजार करने का प्रस्ताव है.
Check Also
प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …