संबलपुर. वैश्विक महामारी कोविद-19 वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एमसीएल के ओरिएंट एरिया ने अपने आस-पास के परिधीय गांवों के लोगों में मास्क और हैंड सेनिटाइज़र का वितरण किया. बसुंधरा क्षेत्र के फाग कैनन मशीन के माध्याडम से सुंदरगढ़ टाउनशीप में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. एमसीएल ओरिएंट भूमिगत क्षेत्र की एक टीम ने आज परिधीय गांव मुंडापाड़ा के निवासियों के बीच मास्क और हैंड सेनिटाइज़र का वितरण किया. बसुंधरा क्षेत्र के एक अन्य टीम ने सुंदरगढ़ टाउनशिप में फाग कैनन मशीन के माध्ययम से सेनिटाइजेशन आपरेशन किया. आस-पास के परिधीय गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. ओरिएंट क्षेत्र की ओर से अंइनापली गांव, आमडरा गांव, आदिवासी कालोनी, ब्रजराजनगर लेप्रोसी कालोनी व खदियापड़ा में मास्क व सेनिटाइजर का वितरण किया गया था. कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एमसीएल अपने आसपास के परिधीयों क्षेत्रों के लोगों में तथा कोविद योद्धाओं के बीच 3,73,622 मास्क एवं 19,600 सेनिटाइज़र की वितरण किया जा रहा है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …