-
रघुवार दास ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया
-
कहा-यह मेरे लिए काफी भावुक पल रहा
भुवनेश्वर। ओडिशा के मौजूदा राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल कल अपना पद छोड़ने वाले हैं और राज्य के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास 31 अक्टूबर को पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को प्रोफेसर गणेशी लाल से शिष्टाचार मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात राजभवन में हुई। गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल प्रो गणेशी लाल के लिए विदाई सभा का भी आयोजन किया गया। प्रोफेसर गणेशी लाल ने विदाई बैठक के दौरान कहा कि ओडिशा ने विभिन्न तरीकों से मेरे ज्ञान और चेतना को समृद्ध किया है।
वहीं, नवनियुक्त राज्यपाल ने आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए काफी भावुक पल रहा। भारतीय जनता पार्टी के गठन के समय से ही पार्टी का जमीनी कार्यकर्ता रहा हूं। एक मजदूर को पार्टी ने बूथ कार्यकर्ता से मंडल अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक तथा मंत्री से मुख्यमंत्री तक की जिम्मेदारी दी। आज इस्तीफा देते समय पुरानी यादें ताजा हो गईं। मैंने पूरी ईमानदारी से जमशेदपुर और झारखंड की जनता की सेवा की है। अब महाप्रभु श्रीजगन्नाथ स्वामी के आशीर्वाद से ओडिशा के लोगों की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल का जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी और तन्मयता से निभाने का प्रयास करूंगा। इस दौरान उन्होंने संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी शिष्टाचार मुलाकात की।