सम्बलपुर. कोरोना महामारी कोविद-19 को मात देने के लिए जगन्ना थ क्षेत्र ने अपने सीएसआर के तहत पद्मावतीपुर गांव के लोंगों को 2000 मास्क, 500 एमएल के 200 सेनिटाइजर का वितरण किया. तालचेर के उपजिलाधीश रजनीकांत स्वारईं की उपस्थिति में एमसीएल जगन्नाेथ क्षेत्र के महाप्रबंधक एमजी ब्रह्मपुरकर ने उक्त्ा सामग्री लोगों को प्रदान की.
डेरा गांव के लोंगों को 2000 मास्क, 500 एमएल के 200 सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया. 16 अप्रैल को सीएसआर के सदस्योंा एवं डा मनोजा राय, चिकित्सान अधिकारी ने घंटापड़ा गांव में 2000 मास्क 500 एमएल के 200 सेनिटाइजर तथा कांधाल गांवों में 2000 मास्क, 500 एमएल के 200 सेनिटाइजर तथा गुरुजंग गांव के लोंगों में 500 मास्कग एवं 20 सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया.